जम्मू-कश्मीर : सुजवां में आतंकियों का सीआईएसएफ की बस पर अटैक, एक जवान शहीद

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन बाद जम्मू के सांबा जाने वाले हैं लेकिन इससे पहले आज आतंकियों ने सुजवां में बड़ी वारदात अंजाम देने की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इसी बीच जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सीआईएसएफ के जवानों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई शहीद हो गया और पाँच जवान घायल हो गए। सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि बस में 15 जवान सवार थे, सभी मॉर्निंग शिफ्ट में ड्यूटी करने जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया। सीआईएसएफ ने आतंकी हमले का डटकर मुकाबला किया। जवाबी कार्रवाई में एक एएसआई शहीद हो गया। शहीद हुए जवान की पहचान CISF के ASI एसपी पटेल के रूप में हुई है। वहीं हेड कांस्टेबल बलराज सिंह, SPO साहिल शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रमोद पात्रा, CISF कांस्टेबल आमिर सोरेन और एक अन्य जवान घायल हो गए हैं।

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकी फिदायीन हमलवार थे। मुठभेड़ स्थल से 2 एके-47 राइफल, हथियार, गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन और कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here