जम्मू-कश्मीर: अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, एक गिरफ्तार

जम्मू। बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से देश में घुसपैठ की अलग-अलग कोशिशों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। जिसमें एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि सतर्क जवानों ने तड़के जम्मू के अरनिया सेक्टर और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को विफल कर दिया। अरनिया सेक्टर की जब्बोंवाल बीएसएफ पोस्ट के पास कुछ संदिग्ध मूवमेंट के देखे जाने के बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की। अभी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक एक घुसपैठिया मारा गया और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रवक्ता ने ​कहा एक अन्य घटना में सैनिकों ने रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर बाड़ के पास पहुंच गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘द्वार खोलने के बाद उसे भारतीय सीमा में बाड़ के पास लाया गया। उसके पास से कोई भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों सेक्टर में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here