जम्मू-कश्मीर : मूसलाधार बारिश में फंसे दो गाइड समेत 13 पर्यटक लापता

श्रीनगर। आज बुधवार को पहलगाम जिले में बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक मूसलाधार बारिश के कारण दो गाइड समेत 13 पर्यटक लापता हो गए हैं। खबर है कि तरसर मरसर झील के पास 13 पर्यटक फंस गए हैं। इन्हें बचाने के लिए पहलगाम से बचाव दल को रवाना किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 11 पर्यटकों का एक दल दो गाइडों के साथ तरसर मरसर क्षेत्र में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए गया था। इलाके में भारी बारिश के कारण पर्यटकों के लापता होने की खबर है। खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना कर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक स्थानीय गाइड बह गया है, जबकि 11 पर्यटक और दो अन्य गाइड खराब मौसम में फंस गए हैं। गौरतलब है कि तरसर और मारसर दो झीलें हैं, जिन तक केवल ट्रेकिंग के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. वे त्राल, पहलगाम और श्रीनगर के बीच दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित हैं। यह क्षेत्र उसी मार्ग में पड़ता है जहां पवित्र अमरनाथ गुफा स्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here