कोरोनावायरस की वजह से सभी IPL टीमों के प्रैक्टिस सेशन रद्द

मुंबई। वर्ष 2020 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितता का सामना करना पड़ा है। IPL के 13वें सीजन को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब सभी फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने से रोक दिया है।
जानकारी के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अपने प्रशिक्षण शिविर को स्थगित कर दिया जो सोमवार 21 मार्च को शुरू होने वाला था। वहीँ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) पहले ही अपने कैंप रद्द कर चुके हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य कारणों के चलते आरसीबी का ट्रेनिंग कैंप रद्द किया जा रहा है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here