कोरोना के चलते करतारपुर कॉरिडोर बंद; सभी बॉर्डर सील

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 145 देशों में इससे पीड़ित लोगों की संख्या 1 लाख 50 हजार पार हो चुकी है और इसकी चपेट में आकर 5436 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 90 तक पहुंच गई है और अब तक इससे 2 लोगों की मौत भी हो गई है।
गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतियातन पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब के लिए यात्रा और रजिस्ट्रेशन को 16 मार्च 2020 से अगले निर्देश मिलने तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए COVID-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तान समेत पांच पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश के साथ लगे बॉर्डर को सील करने का आदेश जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here