हाॅस्टल में क्वारंटीन छात्र की मौत

रुड़की। आईआईटी रुड़की में हॉस्टल के अपने कमरे में क्वारंटीन एमटेक सेकंड ईयर का छात्र संदिग्ध हालात में बेहोश पाया गया। उसे पहले संस्थान के अस्पताल और फिर सिविल हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के बाद उसकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। डॉक्टरों का कहना है कि छात्र के मुंह से झाग निकल रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण पता चलेगा। आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल की प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि एमटेक सेकंड ईयर के छात्र प्रेम सिंह निवासी चंडीगढ़ 11 अप्रैल से कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के चलते अपने कमरे क्वारंटीन थे। लेकिन, उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी। बुधवार दोपहर बाद वे अपने कक्ष में बेहोशी की हालत में पाए गए।
दूसरे छात्रों ने कमरे में देखा तो प्रेम सिंह बेहोश पड़े थे। इसके बाद संस्थान प्रशासन को सूचित किया गया। उन्हें आईआईटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here