देहरादून में भारी बारिश से हुआ जलभराव

देहरादून। पहाड़ में मानसूनी बारिश अब जनजीवन पर भारी पड़ रही है। आज शुक्रवार को भी राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होती रही। दोपहर ढाई बजे के बाद दून नगरी में झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे शहर के कई इलाकों में काफी जलभराव हो गया। शहर के मुख्य इलाके रेंजर्स ग्राउंड के पास भारी जलभराव हो गया। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर दुपहिया वाहन चालकों को गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया। वहीं रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारों पर रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है कि यदि रात को भी बारिश जारी रही तो वे कहां जाएंगे।
उधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि प्रदेश के सात जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। यह आशंका देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़ के बुंगाछीना अलगड़ा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हो गया है। शहीद जवाहर सिंह मोटर मार्ग भी बंद पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।  मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here