दिल्ली में बारिश ने ढाया कहर, 13 साल का रिकार्ड टूटा

    • कालोनियों और सड़कों में जल भराव

    नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली में पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। 138.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 2007 के बाद पहली बार अगस्त महीने में 24 घंटे के भीतर इतनी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग को पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में मानसून सक्रिय रहेगा।

    तेज बारिश की वजह से कालोनियों के साथ मुख्य सड़कों पर भी जल जमाव देखा गया। दिन भर आईटीओ, मिंटो ब्रिज, रिंग रोड समेत दिल्ली की ज्यादातर प्रमुख सड़कों पर पानी जमा था। इसका असर वाहनों की रफ्तार पर पड़ा। प्रमुख रास्तों पर जाम लगने के बाद पूरे सफर में वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में भी दिल्ली में बारिश का सिलसिला नहीं रूकेगा। रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शाम तक बारिश होने की वजह से अधिकतम पारा 33 व न्यूनतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। विभाग ने दिल्ली में 23 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है। इससे लोगों को गर्मी से मिली राहत बनी रहेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here