चीन से डाटा लीक मामला, भारत ने किया विशेषज्ञ समिति का गठन

नई दिल्‍ली। भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश 10 हजार हस्तियों के डाटा लीक मामले में केंद्र सरकार ने उल्लंघन का आंकलन करने के लिए राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। जो एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। एएनआई ने सूत्रों के हवालों से यह जानकारी दी है। कुछ दिन पहले एक समाचार पत्र ने रिपोर्ट जारी की थी। चीन ने 10 हजार से अधिक भारतीय हस्तियों की जासूसी की है। विपक्षी दलों ने इस मामले को संसद में उठाया था। सरकार चीन की शिन्हुआ कंपनी के डेटा लीक मामले में कानून का सहारा लेगी। चीनी कंपनी भारत के नेताओं, 70 से अधिक शहरों के व उप महापौरों का डेटा भी देखा गया है। विदेशी स्रोत सहमति के बिना व्यक्तिगत डेटा खोजा जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here