गंगवाडसयूँ घाटी और पौड़ी के लिये वरदान साबित होगी ल्वाली झील परियोजना : त्रिवेंद्र

पौड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पौड़ी प्रवास के दूसरे दिन आज गुरुवार को ल्वाली झील परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ल्वाली झील परियोजना गंगवाडसयूँ घाटी और पौड़ी के लिये वरदान साबित होगी।  

उन्होंने बताया कि आगामी 03 माह के प्रथम चरण में झील और सड़क का कार्य किया जाएगा और द्वितीय चरण में इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।

गंगवाडसयूँ की जनता की ओर से स्थानीय निवासी सीताराम जुयाल ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का हार्दिक धन्यवाद करते हुए पौड़ी क्षेत्र को किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी महत्वपूर्ण परियोजना बताया है। इसका कार्य मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत किया जा रहा है। गौरतलब है कि ल्वाली झील परियोजना की अनुमानित लागत 11 करोड़ के करीब आंकी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here