हरिद्वार: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली दूसरा फरार

0
1

हरिद्वार। देर रात हरिद्वार पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलायी तो जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर आत्मरक्षार्थ गोली चलायी। इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फरवरी माह में नन्हेड़ा में हुई लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी मंगलौर की तरफ से भगवानपुर की तरफ आ रहे हैं। जब पुलिस ने उन्हें कुंजापुर फाटक के पास रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। आरोपी का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

वहीं पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अंशुल निवासी हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर बताया है। उसने मौके से फरार होने वाले अपने साथी का नाम शिवम बताया है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब मौके से फरार हुए बदमाश की तलाश कर रही है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.