उत्तर भारत में भूकंप के झटके, दिल्ली-एनसीआर भी हिला

  • पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में जाटलान था इस भूकंप का केंद्र
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और लाहौर से 173 पश्चिम में इस भूकंप का केंद्र था। यह केंद्र धरती में करीब 10 किमी नीचे था। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सेसमोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। हालांकि अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
भारत में पाकिस्तान से सटे जम्मू-कश्मीर में भूकंप की सबसे ज्यादा तीव्रता थी। भारतीय समयानुसार शाम 4:31 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, जम्मू, उधमपुर और रामबन के कुछ हिस्सों में भूकंप काफी तीव्रता से महसूस किया गया। जम्मू-कश्मीर के अलावा दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here