साईं बाबा पर टिप्पणी कर बुरे फंसे बागेश्वर बाबा! धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग

जबलपुर: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत उद्धव बालासाहेब ठाकरे की युवा सेना की तरफ से दी गई है। बागेश्वर बाबा द्वारा शिरडी साईं बाबा के खिलाफ विवादित बयान सामने आने के बाद उद्धव बालासाहेब ठाकरे की युवा सेना के लोगों ने मुंबई में बांद्रा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है। बागेश्वर बाबा पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। युवा सेना के लोगों ने कहा कि बागेश्वर बाबा शिरडी साईं बाबा के भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं। साईं बाबा संत और फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता है। धीरेन्द्र शास्त्री ने शंकराचार्य की बात का उदाहरण देते हुए कहा कि शंकराचार्य ने कभी भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था। शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री होते हैं, इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना बहुत जरूरी है। बागेश्वर बाबा ने साईं बाबा की पूजा पद्धित पर कहा कि देखो अगर हम शंकराचार्य जी की तरह छत्र लगाकर, सिंहासन में बैठ जाएं तो क्या हम शंकराचार्य बन जाएंगे। नहीं हम शंकराचार्य नहीं बन सकते हैं। भगवान तो भगवान होता है और संत, संत ही रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here