ओमिक्रोन संक्रमित युवती के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, अब लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू!

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। हालांकि अभी ओमिक्रोन का एक मामला सामने आया। लेकिन भविष्य में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है। दरअसल, ओमिक्रोन संक्रमित देहरादून कांवली रोड निवासी युवती के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, युवती की जांच भी दोबारा कराई गई। उसकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने युवती के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है।जिला निगरानी अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित का कहना है कि युवती और माता-पिता की हालत बिल्कुल सामान्य है और लड़की गत 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से लौटी थी और अपने परिजनों के साथ दिल्ली से कार में आई थी। एक निजी लैब में उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई, जिसके बाद दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग की गई। वहीं अब युवती के माता-पिता के नमूने जीनोम एनालिसिस के लिए दून मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं।

लगाया जा सकता है नाईट कर्फ्यू…

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन का मरीज मिलने के बाद मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सभी डीएम और सीएमओ को बीमारी की रोकथाम के उपाय करने और अस्पतालों में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। वहीं चीफ सेक्रेटरी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि ओमिक्रॉन के संबंध में प्रतिदिन बैठक होगी और जरूरत हुई तो नाईट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा संधू ने अफसरों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर-घर सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here