प्रोफेसर मिले संक्रमित तो सात दिन के लिये बंद हुआ डीबीएस कॉलेज

  • सात दिनों के भीतर पूरे कॉलेज में किया जाएगा सैनिटाइजेशन और 4 सितंबर के बजाय अब 14 से शुरू होंगे दाखिले  

देहरादून। डीबीएस पीजी कॉलेज में सैन्य विज्ञान विभाग के एक प्रोफेसर की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। उन्होंने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय ने इस बाबत कॉलेज के शिक्षकों की बैठक बुलाई। बैठक में तय किया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल कॉलेज को सात दिन बंद रखा जाएगा और पूरे कॉलेज में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। डॉ. पांडेय ने बताया कि सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से अपील की गई है कि प्रोफेसर के संपर्क में आने की सूरत में वे होम क्वारंटीन रहें। अगर कोई दिक्कत महसूस हो तो तुरंत कोविड टेस्ट कराएं। कॉलेज बंद रहने की वजह से अब दाखिला प्रक्रिया चार सितंबर से शुरू नहीं होगी। इसके बजाय 14 सितंबर से दाखिले शुरू किए जाएंगे। मेरिट पहले से ही जारी की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here