देहरादून आने वाले ध्यान दें! यहां अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

देहरादून। लंबे समय से रिस्पना हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण की वजह से यात्रियों और स्थानीय लोगों का जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कवायद तो खूब हुई, लेकिन उसे सही से अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। जिसकी वजह से आये दिन देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर गाड़ियां रेंगती रहती हैं। वहीं अब उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी जोगीवाला क्षेत्र में पूर्व में चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर आज शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं पुलिस व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाने में जुटी रही। इससे पहले शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. एसके बरनवाल की अध्यक्षता में नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, पुलिस अधिकारियों की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक हुई। एडीएम डा. बरनवाल ने बताया कि जोगीवाला में अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था।

बीते गुरुवार तक जोगीवाला चौक को चौड़ा करने के लिए चिह्नित किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था। वहीं आज शनिवार से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here