अंडरपास बनने से आईएमए के दोनों कैंपस जुड़ सकेंगे

  • पौने दो साल में बनकर होंगे तैयार, 44.21 करोड़ होंगे खर्च

देहरादून। सैन्य अकादमी परिसर में जिन दो अंडरपास का सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। वह 354.45 मी0 तथा 407.34 मी0 लम्बे बनेंगे। उन पर 44.21 करोड़ खर्च किए जाएंगे। अंडर पास निर्मित होने के बाद आईएमए कैंपस आपस में जुड़ सकेंगे तथा संस्थान को अपनी गतिविधियों के संचालन में सुविधा होगी। साथ ही कैडेट्स के आवागमन और ड्रिल में भी व्यवधान नहीं होगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दिसम्बर में आईएमए पासिंग आउट परेड में उनके द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि यदि दो साल के बजाय पौने दो साल में ये अण्डर पास बनकर तैयार हो जायेंगे तो वे इनके उद्घाटन के लिए भी आयेंगे तथा इसमें कार्य करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। मुख्यमंत्र त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि 1978 से इसकी आवश्यकता महसूस की जाती रही है। गतवर्ष पासिंग आउट परेड के अवसर पर इन अण्डरपासों के महत्व पर केन्द्रीय मंत्री से उनके द्वारा चर्चा करने पर उन्होंने इसकी घोषणा की थी जो आज साकार हो रही है। इसके लिए आवश्यक धनराशि 44.21 करोड़ की भी स्वीकृति प्रदान की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here