देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार 615 नए मामले, 514 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 30 हजार, 615 नए मामले सामने आए हैं। जो कल के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 27 लाख, 23 हजार 558 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 514 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 872 लोगों की मौत हो चुकी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 3,70,240 रह गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.87 फीसदी रह गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 97.94 फीसदी पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 52 हजार 887 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से डेढ़ गुना से भी ज्यादा है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 18 लाख, 43 हजार, 446 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 2.45 फीसदी रिकॉर्ड की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 3.32 फीसदी रह गई है। अब तक (15 फरवरी तक) देश में कुल 75.42 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के अंदर 12,51,677 सैंपल की जांच की गई है। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 173.86 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 41,54,476 खुराक लोगों को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here