देश में बीते 24 घंटों में 27,409 नए मामले, 347 लोगों की मौत

देश में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। जानकारों का कहना है कि यह महामारी की तीसरी लहर का आखिरी पड़ाव है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 27,409 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 347 लोगों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 4.23 (4,23,127) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.17 करोड़ हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 173 करोड़, 42 लाख 62 हजार 440 कोरोना वैक्सीन के डोज दी जा चुकी हैं।

असम सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सड़क सीमा में आगमन पर अनिवार्य परीक्षण 15 फरवरी से बंद कर दिया जाएगा। आपातकालीन / ओपीडी सेवाओं के लिए अस्पतालों में आने वाले रोगियों को भी कोरोना परीक्षण में छूट दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here