• 24 घंटे में 3,876 लोगों ने गंवाई जान
  • अन्य दिनों की तुलना में कम कोरोना संक्रमित मिले
  • चार लाख से नीचे खिसका आकड़ा, 3,29,942 नए मरीज मिले

नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ा ब्रेक लगा है। लेकिन मृत्यु दर कम नहीं हो पा रही है। बीते 24 घंटे में 3,876 लोगों की जान चली गई है। हालांकि कोरोना के वायरस के मरीज अन्य दिनों की तुलना में मंगलवार को कम आए हैं। मंगलवार को 3.29 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं। 62 दिन बाद पहली बार नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,29,942 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,29,92,517 पहुंच गई है। देश में लगातार दूसरे दिन 3,876 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,49,992 पहुंच गई। मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 15 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 26 अप्रैल को 3.19 लाख केस सामने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here