पिछले 24 घंटे में 50,407 नए मामले, 804 लोगों की मौत

testing corona

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज कोरोना के 50 हजार से ज्यादा (50,407) मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटों में 804 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा पिछले दिन से ज्यादा है। शुक्रवार को देश में कोरोना से 657 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। शनिवार को जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,36,962 लोग ठीक भी हुए। देश में अब कोरोना के कुल 6,10,443 सक्रिय मामले हैं।

शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर घटकर 3.48% पहुंच गया है। जबकि, शुक्रवार को यह 3.89% था। वहीं कुछ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 5,07,981 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल वैक्सीनेशन 1,72,29,47,688 इतना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here