चीन में पहाड़ी से टकराया विमान, 133 लोग प्लेन में थे सवार

बीजिंग। आज सोमवार को चीन के दक्षिणी इलाके से एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। चाइना ईस्टर्न का एक यात्री विमान दक्षिण-पश्चिम चीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 133 लोग सवार थे। जिसमें लोगों के बचने की संभावना न के बराबर बताई जा रही है। हादसे की वजह और हताहतों की संख्या का पता नहीं लग पाया है।
चीनी मीडिया सीसीटीवी ने आज सोमवार को इस हादसे की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट एमयू 5735 बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाकों में पहाड़ी से टकरा गया। जिससे पहाड़ी के ऊपर आग लग गई। बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। स्थानीय मीडिया ने एयरपोर्ट स्टाफ के हवाले से बताया कि चाइना ईस्टर्न फ्लाइट एमयू 5735 आज सोमवार दोपहर 1:00 बजे के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद गुआंझाऊ में अपने निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंची थी। खबरों के अनुसार यात्री विमान जिस जगह पर क्रैश हुआ तो वहां भीषण आग लग गई। जिस कारण माना जा रहा है कि इसमें जिंदा बचने की संभावना कम ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here