चमोली : ग्वालदम-नंदकेशरी से देवसारी तक मोटर सड़क निर्माण के वॉरियर्स को किया सम्मानित

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

विकास खंड देवाल के अंतर्गत ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क से देवसारी तक मोटर सड़क निर्माण शुरू कराने को लेकर एक अभिनंदन एवं आभार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने के तमाम सहयोगी को सम्मानित किया गया।
निर्माणाधीन देवसारी मोटर सड़क के सहयोग में दिए गए सक्रिय सहयोग देने वाले जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों का देवसारी के सेरेगाड़ नामक स्थान पर एक अभिनंदन एवं आभार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें  में बतौर मुख्यातिथि देवाल के क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि सड़क विकास के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने आजादी के 73 वर्षों बाद देवसारी के सड़क निर्माण पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों के आपसी सहयोग, तमाम जनप्रतिनिधियों, एवं शासन व तमाम विभागों के प्रयास से 8.5 किमी मोटर सड़क का निर्माण जारी हैं।

इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने कहा कि ग्रामीणों के दो दशक से भी अधिक लंबे संघर्ष के बाद इस सड़क का निर्माण शुरू हो पाया हैं। गोपेश्वर से आये पत्रकार महिपाल सिंह गुसाईं ने कहां कि इस सड़क के निर्माण में वन विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का काफी अधिक सहयोग रहा हैं। इसी सहयोग के चलते इस सड़क का निर्माण तेज गति से हो पा रहा है। इस मौके पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने सड़क निर्माण पर ग्रामीणों को बधाई दी। पूर्व शिक्षक भूपाल सिंह परिहार ने देवसारी सड़क के निर्माण के लिए किए गए संघर्ष के इतिहास की जानकारी दी। इस मौके पर देवसारी की ग्राम प्रधान यशोदा बिष्ट, सरकोट की प्रधान सुनीता तिवाडी, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया, पूर्व क्षेपंस हरेंद्र बिष्ट, प्रकाश परिहार, गजेन्द्र बिष्ट, राजेंद्र परिहार, उप प्रधान प्रदीप कठैत, दीपक बिष्ट, धन सिंह गड़िया, हरपाल बिष्ट, लक्ष्मण गड़िया, मनोज बिष्ट, दिग्पाल बिष्ट, भुपाल बिष्ट, हरीश गड़िया, धर्मेंद्र बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।
देवसारी मोटर सड़क निर्माण अभिनंदन एवं आभार समारोह में इस सड़क की स्वीकृति से लेकर निर्माण कार्य शुरू करवाने तक दिए गए विशेष सहयोग पर देवाल के प्रमुख दर्शन दानू, वरिष्ठ पत्रकार महिपाल गुसाईं, पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, पीपीए अध्यक्ष सुभाष पिमोली, तहसील अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद चंदोला, यशवंत बड़ियारी, मोहन गिरी, गिरीश चंदोला, सरकोट प्रधान सुनीता देवी, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया आदि को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here