मित्र की जान बचाने मगरमच्छ से भिड़ा गजेंद्र!

सांकेतिक तस्वीर
  • अपनी जान पर खेलकर दोस्त को मगरमच्छ के मुंह से सकुशल निकाला

भोपाल। यहां कलियासोत बांध पर एक युवक अपनी जान पर खेलकर दोस्त को मगरमच्छ के मुंह से निकाल लाया। अब उनकी दोस्ती के खूब चर्चे हो रहे हैं।
घटनाक्रम के अनुसार बीते सोमवार को दोनों दोस्त कलियासोत बांध पर घूमने गए थे। पानी देखकर नहाने की इच्छा हुई तो बांध में उतर गए। नहाने के दौरान इन्होंने एक लकड़ी पर मोबाइल को वीडियो मोड में रख दिया और नहाने लगे। तभी अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया और अमित को पानी के अंदर खींचकर ले गया। अचानक गजेंद्र ने देखा कि अचानक अमित पानी में आवाज करता हुआ अंदर चला गया। उसने बांध में मगरमच्छ होने की बात सुनी थी इसलिए सतर्क हो गया। उसने जिस लकड़ी पर वीडियो बनाने के लिए मोबाइल को रखा था, उसी को तुरंत निकाला। वह साफ पानी में अमित को देख पा रहा था। उसने मगरमच्छ की पीठ तेजी से पूरी ताकत के साथ लकड़ी गड़ा दी। मगरमच्छ ने मुंह खोला तो अमित उसके चंगुल से निकल आया। मगरमच्छ उसे छोड़कर दूर चला गया। यह सब कुछ सेकंडों में ही हो गया। हमले में घायल अमित के पैर से खून निकल रहा था। गजेंद्र ने उसके पैर पर अपनी टीशर्ट को फाड़कर बांधा और तुरंत अस्पताल ले गया जहां अब अमित की हालत ठीक बताई गई है। गजेंद्र की बहादुरी के यहां खूब चर्चे हो रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here