लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

    पंजाब। मोगा के निकट वीरवार रात को भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट अभिनव चौधरी ने अंदेशा होने पर उड़ते विमान से छलांग लगा दी। कुछ ही देर बाद उनका विमान खेतों में जाकर गिरा और उसमें आग लग गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया तो पायलट का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर पायलट चैधरी की तलाश शुरू की। करीब चार घंटे बाद घटना स्थल से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर पायलट अभिनव चौधरी का शव मिला। ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी गर्दन टूट गई थी। इसी कारण उनकी मौत हो गई।

    फायटर पायलट अभिनव चौधरी ( फ़ाइल फोटो )

    एसपी हेड क्वार्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि जहाज गांव लंगियाना खुर्द के घरों से 500 मीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here