राष्ट्रीय आज का पंचांग, देखें ग्रहों की चाल By E-News Team - December 14, 2020 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 23 शक संवत 1942 मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या सोमवार विक्रम संवत 2077। सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 30, रबि उल्सानी 28, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 14 दिसंबर सन् 2020 ई०। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमंत ऋतु:। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक। अमावस्या तिथि रात्रि 09 बजकर 47 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि का आरंभ, ज्येष्ठा नक्षत्र रात्रि 11 बजकर 26 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र का आरंभ। विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 59 मिनट से 02 बजकर 41 मिनट तक। शूल योग अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 52 मिनट तक उपरांत गण्ड योग का आरंभ, चतुष्पद करण पूर्वाह्न 11 बजकर 16 मिनट तक उपरांत किस्तुघ्न करण का आरंभ। चंद्रमा रात्रि 11 बजकर 26 मिनट तक वृश्चिक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा। Related