उत्तराखंड : चारधाम यात्रा बहाल, बदरीनाथ हाईवे खोलने का काम जारी

देहरादून। राज्यभर में गुरुवार को मौसम साफ बना हुआ है। इस बीच दो दिन भारी बारिश के बीच रुकी हुई चारधाम यात्रा फिर से सुचारू हो गई है। मौसम सामान्य होते ही यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए गुरुवार को भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। धामों में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं बदरीनाथ हाईवे तीसरे दिन भी सुचारू नहीं हो पाया। बुधवार को भी दिनभर हाईवे को खोलने का काम जारी रहा। हालांकि बदरीनाथ हाईवे गुरुवार को टैय्या पुल और हनुमान चट्टी के पास यातायात के लिए खोला गया है। जबकि विष्णुप्रयाग से बैनाकुली तक जगह-जगह हाईवे बाधित है। टैय्या पुल, बैनाकुली, हनुमान चट्टी और रड़ांग बैंड पर हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आए हुए हैं। वहीं बीआरओ की सात जेसीबी मशीनें और सौ से अधिक मजदूर हाईवे खोलने के काम में जुटे हुए हैं। हाईवे अवरुद्ध होने से जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ धाम में करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए हैं। 

हेलीकॉप्टर से भी किए श्रद्धालुओं ने दर्शन

दो दिन बाद मौसम साफ होते ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा भी शुरू हो गई है। बुधवार को गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड से सात हेली कंपनियों के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। 18 और 19 अक्तूबर को जिन यात्रियों ने हेली टिकटों की बुकिंग कराई थी। पहले उन्हें केदारनाथ भेजा गया। अब तक लगभग 14 हजार तीर्थ यात्रियों ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंच कर दर्शन किए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here