भारत-चीन सीमा पर लापता हुए तीन पोर्टरों की मौत, शव बरामद

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लापता हुए तीन पोर्टर के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीनों पोर्टर आईटीबीपी की टीम के साथ सीमा पर लंबी दूरी गश्त के लिए रवाना हुए थे। जो वापसी के दौरान रास्ता भटक गए। पोर्टरों के शव आइटीबीपी की नीलापानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर सीमा की ओर बर्फ में दबे मिले। शवों के बरामद होने की सूचना आईटीबीपी प्रशासन ने हर्षिल थाने में दी। शवों को उत्तरकाशी लाया जाएगा। जहां पोस्टपार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।बता दें, बीते 15 अक्टूबर को आईटीबीपी की टीम चार पोर्टरों के साथ नियमित गश्ती के लिए भारत चीन सीमा पर स्थित नीला पानी चौकी से सीमा के लिए रवाना हुई थी। वापसी के दौरान बर्फबारी के चलते पोर्टर राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बृजमोहन निवासी स्यूणा, सिरोर तहसील भटवाड़ी, संजय सिंह (24) पुत्र दिलबर सिंह निवासी चिवां, नाल्ड तहसील भटवाड़ी और दिनेश चौहान (23) पुत्र भारत सिंह चौहान निवासी भटवाड़ी गश्ती टीम से बिछड़ गए। चौथा पोर्टर गश्ती टीम के साथ नीलापानी चौकी लौटा। तीनों पोर्टरों की तलाश में 18 अक्टूबर को पांच अन्य पोर्टर भेजे गए थे। लापता पोर्टरों की खोजबीन के दौरान तीनों पोर्टरों के शव चौकी से मात्र डेढ किमी दूर बुधवार शाम को मिले। तीनों के शव को नेलांग पोस्ट पर पहुंचाया गया है। साथ ही आइटीबीपी की ओर से इन पोर्टरों के परिजनों को बुधवार देर शाम को सूचना दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here