उत्तराखंड में पांच सीटों के लिए 63 उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग, इस सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी

देहरादून। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में पांच सीटों पर नामांकन बुधवार को संपन्न हुए। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इस बार कुल 63 नामांकन दाखिल हुए। अंतिम दिन सर्वाधिक 37 नामांकन हुए।

प्रदेश में बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन गढ़वाल लोकसभा सीट पर पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, बसपा के धीर सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्याम लाल तथा निर्दलीय दीपेंद्र नेगी व मुकेश प्रकाश शामिल रहे। इस सीट पर कुल 13 नामांकन हुए हैं।

टिहरी गढ़वाल सीट पर बुधवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किए। इनमें राष्ट्रीय एकता दल के बृजभूषण करनवाल के अलावा निर्दलीय सरदार खान, विपिन कुमार अग्रवाल, प्रेमदत्त सेमवाल व सुदेश तोमर शामिल हैं। इस सीट पर कुल 11 नामांकन हुए हैं।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन के अंतिम दिन 15 नामांकन हुए। इनमें कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह रावत, बसपा के जमील अहमद, उक्रांद के मोहन सिंह असवाल, भारतीय सेवक पार्टी के संदीप कुमार, भारतीय युवा एकता पार्टी के सूरत सिंह रावत, एकम सनातन भारत दल के स्वामी दामोदराचार्य, उत्तराखंड समानता पार्टी के बलवीर सिंह भंडारी, मजदूर किसान पार्टी के गौतम के अलावा निर्दलीय अवनीश कुमार, अकरम हुसैन, प्रबोध चंद्र डबराल, अकील अहमद, विजय कुमार कश्यप, करण सिंह सैनी व राहुल कश्यप शामिल हैं। इस सीट पर कुल 21 नामांकन हुए हैं।

अल्मोड़ा संसदीय सीट पर नामांकन के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की किरण आर्य, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन देव, बसपा के नारायण राम, बहुजन मुक्ति पार्टी के ज्योति प्रसाद टम्टा नामांकन करने वालों में शामिल हैं। इस सीट पर कुल आठ नामांकन हुए हैं।

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर नामांकन के अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। भाजपा के अजय भट्ट, कांग्रेस के प्रकाश जोशी, बसपा से अख्तर अली, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के जीवन चंद उप्रेती, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के अखिलेश कुमार, निर्दलीय हितेश पाठक व रमेश कुमार नामांकन दाखिल दाखिल करने वालों में शामिल रहे। इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here