आज रात 12 बजे से कल रविवार रात 10 बजे तक नहीं चलेंगी 2400 ट्रेनें

जनता कर्फ्यू

  • कोरोना से निपटने के लिए मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी
  • संक्रमण रोकने के लिए आईआरसीटीसी ने भी फूड प्लाजा, जन आहार केंद्र और सेल किचन बंद करने की घोषणा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कल रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। इसके मद्देनजर शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 10 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेगी। सूत्रों के मुताबिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार सुबह 4 बजे रोक दी जाएंगी। इसके साथ ही उपनगरीय (लोकल) ट्रेन सेवाओं को घटाकर न्यूनतम स्तर पर लाया जाएगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक जनता कर्फ्यू के दौरान कुल 2400 यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें 1300 मेल एक्सप्रेस गाड़ियां, पैसेंजर ट्रेनें और बड़ी संख्या में उपनगरीय ट्रेनें शामिल हैं।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते गैर जरूरी यात्रा टालने के लिए रेलवे पहले ही 245 यात्री गाड़ियां रद्द कर चुका है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑन बोर्ड कैटरिंग सर्विस को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से बताया गया कि संक्रमण रोकने के लिए उसके द्वारा संचालित फूड प्लाजा, जन आहार केंद्र और सेल किचन भी बंद करने का फैसला किया गया है।संक्रमण से बचाव के लिए ट्रेनों को सैनिटाइज किया जा रहा है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमरसी) की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि यह कदम लोगों को घर पर रुकने और भीड़ में दूरी बनाने के लिए किया गया है। वहीं, रविवार को हरियाणा में बस सर्विस भी बंद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here