उत्तराखंडियों ने किया शहादत को सलाम

  • पुलवामा आतंकी हमले में प्रदेश के तीन जांबाजों ने दी शहादत
  • शहीदों के परिजनों को विधायकों ने दिया एक दिन का वेतन
  • उत्तराखंड के आईएएस अफसरों ने दिया एक दिन का वेतन
  • लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जगह जगह कैंडल मार्च निकाले

देहरादून। शहादत का दर्द उत्तराखंड जैसा सैनिक बहुल प्रदेश ही समझ सकता है। शायद यही वजह है कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों की मदद के लिये उत्तराखंड के लोग लामबंद हो गये हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर सभी विधायकों ने शहीदों के परिजनों की मदद के रूप में एक महीने का वेतन देने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। विधानसभा में गमगीन माहौल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और बजट सत्र को सोमवार तक के लिये स्थगित कर दिया। इसके साथ ही उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने शहीदों के परिजनों को एक दिन का वेतन देने को कहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव डा. रणवीर सिंह ने दी। इस घटना से आहत लोगों ने जगह जगह सभायें आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दीं और कैंडल मार्च निकाले। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में उत्तराखंड के तीन वीर जवानों ने शहादत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here