Uttarakhand Weather: देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी जगह स्कूल रहेंगे बंद
देहरादून। उत्तराखंड में आफत की बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने फिर से गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जिलों में तेज हवा चलने के साथ कई दौर की भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता से रहने की हिदायत दी है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट वाले जिलों को एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ने की आशंका है। इसके अलावा आपदा से जुड़े जिले से सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने का कहा गया है।
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार भारी से भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासनों ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 12वीं तक के सभी तरह के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।