श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकी हमले के बाद दहल उठा है जहां बारामूला जिले के बोटापत्थर गुलमर्ग इलाके में सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा सेना के लिए काम करने वाले 2 पोर्टर की भी मौत हो गई। पोर्टर सेना की मदद के लिए होते हैं, वे पहाड़ी इलाके और फ्रंट पोस्ट पर सामान पहुंचाने में मदद करते हैं। हमले में सेना के 3 जवान घायल हुए थे। सभी घायलों को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इनमें से 2 ने दम तोड़ दिया।
सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने शाम को बोटा पाथरी इलाके में सेना के वाहन पर उस समय गोलीबारी की जब वह अफरावत रेंज में नागिन चौकी की ओर जा रहा था। दो कुलियों की मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों में से दो की हालत गंभीर है। वाहन पर हमला होने के बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की।
उन्होंने बताया कि सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि एक आतंकवादी समूह ने गर्मियों की शुरुआत में घुसपैठ की थी और अफरावत रेंज के ऊंचे इलाकों में घुसपैठ की थी। कुछ दिनों पहले ही बोटा पाथरी क्षेत्र हाल ही में पर्यटकों के लिए खोला गया है।
एक हफ्ते में चौथा हमला
- 24 अक्टूबर- बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला
- 24 अक्टूबर- पुलवामा में गैर-कश्मीरी को मारी गोली
- 20 अक्टूबर- गांदरबल में आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत
- 18 अक्टूबर- शोपियां में मजदूर की गोली मारकर हत्या
उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी हमले की निंदा की
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं। कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है। मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं।”