उत्तराखंड डाक सेवक भर्ती, दो के शैक्षणिक दस्तावेज मिले फर्जी, चार की नियुक्ति निरस्त
पौड़ी।डाक विभाग द्वारा बाहरी लोगों को नियुक्त किए जाने को लेकर बीते दिनों प्रदेश में जमकर बवाल हुआ था। लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया था। अब इसी से जुड़ा मामला सामने आया है। दरअसल डाक विभाग पौड़ी को मिले नवनियुक्त डाक सेवकों के दस्तावेजों की विभागीय जांच में दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी मिले हैं। दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि दो डाक सेवक जांच का नाम सुनकर भाग खड़े हुए। ये मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
डाक विभाग ने ये मामला सामने आने के बाद से चारो डाक सेवकों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। गौर हो कि ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया हाल ही में संपन्न हुई है। जिसमें पौड़ी के डाक विभाग को 165 नए डाक सेवक मिले हैं। जिसमें से 77 की नियुक्ति पौड़ी मुख्यालय में हुई है।
बता दें कि नव नियुक्ति डाक सेवक ठीक से हिंदी भी नहीं लिख पा रहे थे जबकि शैक्षणिक दस्तावेजों में उनके अंक 96-97 फीसदी हैं। इस सब के बाद विभाग ने इनके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच शुरू की। जिसमें दो के दस्तावेज फर्जी पाए गए। मध्य प्रदेश निवासी दो डाक सेवक ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे थे। लेकिन जब उन्होंने जांच की बात सुनी तो दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने की बात कहकर वो गए और वापस ही नहीं आए।