चमोली: 105 दिनों से धरने पर डूमक गांव के ग्रामीण, सरकारी झूठ से परेशान अब करेंगे उग्र प्रदर्शन

0
25

चमोली। उत्तराखंड के चमोली के जोशीमठ विकास खंड के डूमक गांव के ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हेलंग-डूमक मोटर मार्ग की मांग को लेकर पिछले 105 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं। इसके बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस समाधान नहीं निकाला गया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।

जानकारी के मुताबिक ज्योर्तिमठ के पास डुमक गांव के ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए वो अपने ही गांव में धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम शुरू किया जाए और उनके गांव तक सड़क आए। लेकिन आंदोलन करते हुए उन्हें 105 दिन बीत गए हैं लेकिन उनकी मांग को नहीं माना गया है। बीते तीन महीने से धरने पर बैठे ग्रामीणों का सब्र अब जवाब दे रहा है। ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास सचिव राधिका झा का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।

ग्रामीणों का कहना है कि अब आंदोलन जिला मुख्यालय में भी किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला भी फूंका जाएगा। उन्होंने कहा सालों से सरकार उनसे झूठ बोल रही है और उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। सालों से हम लो संघर्ष कर रहे हैं लेकिन आश्वासन के अलावा हमें कुछ भी नहीं मिला है। देश के आजाद हुए 75 साल हो गए हैं और उत्तराखंड राज्य को बने 24 साल लेकिन फिर भी हमारी गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक उनके गांव सड़क नहीं पहुंच जाती तक तक आंदोलन जारी रहेगा।

Comments are closed.