देहरादून के ये रास्ते दशहरे के दिन रहेंगे बंद, जाम से बचना है तो पढ़ें ये ट्रैफिक एडवाइजरी
देहरादून।राजधानी देहरादून में सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर जरूरी है। क्योंकि दशहरा को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। बता दें 12 अगस्त को परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। यातायात व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। दशहरा शोभायाभा का अपने गंतव्य से दो बजे प्रस्थान कर चार बजे परेड़ ग्राउंड में पहुंचेगी। शोभायात्रा का रूट श्री कालिका मन्दिर से मोती बाजार होते हुए पल्टन बाजार होकर राजपुर रोड से एस्लेहॉल होते हुये कनक चौक, परेड ग्राउण्ड रहेगां
विक्रम/मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान..
रूट नम्बर 03 पर चलने वाले बिक्रम परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम के खत्म तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई और धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे। इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगां
विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 05 पर चलने वाले विक्रम वाहन परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें।
विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 8 पर चलने वाले विक्रम वाहन भी परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें।
विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 2 चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नही होंगे। रोड पर संचालित सभी विक्रम परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगें।
सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लान…
परेड ग्राउंड से चलने वाली कैण्ट राजपुर रोड बस सेवा मार्ग पर चलने वाले बस सेवा दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी। किसी भी स्थिति में बसें कनक चौक की तरफ नहीं आयेगी।
क्लेमेण्टाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली रोड बस सेवा मार्ग पर चलने वाली बसे पंत रोड लैन्सडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुये राजपुर रोड कुठाल गेट तक जायेगी। वापसी इसी रूट से होगी।
रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को चुना भट्टा रायपुर रोड़ से संचालित किया जाएगा। सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेगी।
बैरियर व्यवस्था…
- बुद्धा चौक
- दर्शनलाल चौक
- डूंगा हाउस तिराहा
- कनक चौक
- रोजगार तिराहा
- कान्वेट
- ओरिण्ट चौक
- लैन्सडाउन चौक
- सर्वे चौक
- होटल पैसफिक तिराहा
- मनोज क्लीनिक
पार्किंग व्यवस्था…
- रेंजर्स ग्राउंड
- मंगला देवी इंटर कॉलेज
VIP और अधिकारियों के लिए ये है पार्किंग व्यवस्था
- परेड ग्राउंड मंच के पीछे
- दून क्लब