उत्तराखंड बोर्ड 2025 की परीक्षाओं की तिथियां हुई घोषित, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

0
5

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड 2025 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथियां घोषित की हैं। 21 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी।

शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में सभापति एसबी जोशी की अध्यक्षा में परीक्षा समिति की बैठक हुई। बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस बार परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी देंगे। हाईस्कूल में 1,13,690 व इंटरमीडिएट में 1,09,713 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बताया कि 21 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होनी है। 11 मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी। सुबह दस से एक बजे तक परीक्षाएं कराई जाएंगी।

Enews24x7 Team

Comments are closed.