
देहरादून/हाथरस।उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 1 जनवरी 2025 को किडनैप हुए जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को किडनैप करने वाले बदमाशों का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया है। किडनैपिंग के बाद बदमाशों ने अभिनव भारद्वाज को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रखा था। तीन बदमाश भी अल्मोड़ा के ही रहने वाले हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज उत्तर प्रदेश के हाथरस गेट थाना क्षेत्र में रहते हैं। एक जनवरी दोपहर को अभिनव भारद्वाज सिकंद्राराऊ के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वो घर नहीं लौटे। परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। इसके बाद अभिनव भारद्वाज की पत्नी ने पुलिस से भी संपर्क किया। पुलिस की टीम भी अभिनव भारद्वाज की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभिनव भारद्वाज की कहीं से कोई खबर नहीं मिली।
किडनैपर का फोन
यूपी पुलिस के मुताबिक उसी रात को 9 बजे अज्ञात नंबर से अभिनव भारद्वाज के परिजनों को फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने परिजनों से कहा कि अभिनव भारद्वाज का किडनैप हो गया था। बदमाशों ने अभिनव भारद्वाज को छोड़ने के लिए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. साथ ही धमकी दी कि पुलिस के पास गए तो अच्छा नहीं होगा। बदमाशों ने खुद को दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताया।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए ये बदमाश
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गर्दन के पास गोली लग गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश का इलाज किया जा रहा है और उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल (उम्र 28 वर्ष), पुत्र मोहनलाल, निवासी मोह. राजपुरा, चौकी धरमौला, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा शामिल है, जिसे मुठभेड़ के दौरान गर्दन में गोली लगी। इसके अलावा, 20 वर्षीय सुझल कुमार, पुत्र सुरेश लाल, निवासी कनेली, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा और 20 वर्षीय करण बिष्ट, पुत्र राजेंद्र बिष्ट, निवासी मलगांव, चौकी धरमौला, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा भी गिरफ्तार किए गए हैं।
घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार और स्कूटी भी बरामद की गई। इसके अलावा, 50,000 रुपये नगद, मोबाइल फोन भी आरोपियों के पास से जब्त किए गए हैं। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में अभियुक्तों से जुड़े अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। इस पूरे ऑपरेशन को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जनपद हाथरस की टीम ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ शुरू कर दी है, और उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य संभावित आपराधिक गतिविधियों को लेकर जांच की जा रही है।