हरिद्वार में भाई-बहन का रिश्ता हुआ शर्मसार, नशेड़ी भाई ने सगी बहन से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0
71

हरिद्वार।धर्म नगरी हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र से एक एक शर्मनाक घटना सामनी आयी है, जहां एक भाई ने अपनी ही सगी बहन के साथ दुष्कर्म कर रिश्ताें काे तार-तार कर दिया है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, मजलिसपुर तौफिर थाना भोपा मुजफ्फरनगर यूपी निवासी एक परिवार (माता-पिता और बेटा) लक्सर हरिद्वार रोड स्थित एक गांव में किराये के मकान पर रहता है। उनके नजदीक ही परिवार की बेटी अपने पति के साथ किराये के कमरे में रहती है। दोनों पति-पत्नी नजदीक ही एक कंपनी में काम करते हैं। सितंबर 20 को पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई शराब और गांजे का आदी है। 20 सितंबर को पीड़िता जब घर पर अकेली थी, तो उसके भाई ने पीड़िता को पास के गन्ने के खेत में बुलाया और रिश्तों को शर्मसार करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वो फरार हो गया। पीड़िता ने घर आकर आपबीती अपने पति को बताई। इसके बाद पीड़िता ने फोन पर सारी बातें अपनी मां और पिता को बताई। जिसके बाद पीड़िता अपनी माता-पिता के साथ फेरुपुर चौकी पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

यहाँ भी पढ़े: रक्षक बनी वानर सेना, छह साल की बच्ची को रेप से बचाया, बंदरों को देख भागा दरिंदा…

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार आरोपी भाई के खिलाफ धारा 74 BNS, 64(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और तलाश शुरू की। घटना के चौथे दिन 23 सितंबर को चौकी प्रभारी नवीन चौहान और महिला दारोगा शाहिदा परवीन ने कॉन्स्टेबल अनिल पंवार और मुकेश चौहान के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को लक्सर तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.