उत्तराखंड में मानवता शर्मसार, नाले में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
1

हरिद्वार/रुड़की। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवजात शिशु का शव नाले में पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मिलीं जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गंदे नाले में नवजात शिशु का शव कीचड़ में सना हुआ पड़ा मिल। वहीं आसपास इलाके में नवजात शिशु का शव होने की खबर आग की तरह फैल गई। जिससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: माँ ने ममता को किया शर्मसार, सात महीने की बच्ची को पानी में डुबाकर मार डाला

जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से नवजात शिशु के शव को नाले से बाहर निकाला और शव कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि शव मासूम बच्ची का है, जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरकार नवजात बच्ची के मां बाप कौन हैं। बहरहाल फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.