ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे से ट्रक अलकनंदा नदी में गिरा, ड्राइवर समेत दो लोग लापता

0
1

श्रीनगर/पौड़ी। उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में बड़ा हादसा हो गया। यहाँ ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार देर रात को चमधार के पास एक ट्रक करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक ट्रक श्रीनगर से डूंगरीपंथ जा रहा था, जो देर रात को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसीलिए किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर खाई में नदी के अंदर पड़े ट्रक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया और ट्रक सवार लोगों के बारे में पता लगाया।

यहाँ भी पढ़े: देहरादून में फिर तेज रफ्तार का कहर, मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

पुलिस ने मुताबिक ट्रक में कुंदन सिंह और मनोज सवार थे, जिनका दुर्घटना के बाद से कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। ट्रक पूरी तरह से अलकनंदा नदी में डूब चुका है। ट्रक नेशनल हाईवे पर लगे पैराफिट को तोड़ते हुए 200 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए नदी में जा समाया है। एसडीआरएफ के यूनिट इंचार्ज अजय ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे हादसे की जानकारी मिली थी। लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जब तक दोनों नहीं मिलते सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

Enews24x7 Team

Comments are closed.