उत्तराखंड: कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो भाई, दम घुटने से एक की मौत

0
1

नैनीताल।रामगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत झुतिया के गांव सुनका में कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो भाइयों में से एक की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई बेसुध हालत में मिला।

मिली जानकारी के अनुसार जमील अहमद निवासी ज्वालापुर के दो बेटे रफीक अहमद (35) जहीर अहमद (33) पांच दिन पहले कारपेंटरी का काम करने के लिए सुनका आए थे। शुक्रवार रात को ठंड बढ़ी तो दोनों भाई कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। सुबह दोनों भाई जब नहीं जागे तो उनके अन्य साथी उन्हें उठाने पहुंचे। दोनों भाईयों का कमरा अंदर से बंद मिला। जब अंदर से भी कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी।

ग्रामीण दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो जहीर मृत हालत में मिला। जबकि रफीक बेसुध था। आनन-फानन में रफीक को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल रफीक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.