राष्ट्रीय खेलों की आयोजन तिथि पर लगी मुहर, इस तारीख को उत्तराखंड करेगा मेजबानी

0
1

देहरादून। राष्ट्रीय खेलों की आयोजन तिथि पर आखिरकार भारतीय ओलंपिक संघ ने मुहर लगा दी है। आगामी 28 जनवरी 2025 से उत्तराखंड नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा। भारतीय ओलंपिक संघ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी 2025 से ही उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने का ऐलान किया है।

संघ के इस फैसले पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी ज़ाहिर की है और कहा है कि ये उनकी तैयारियों पर मुहर लगने जैसा है। शेड्यूल घोषित होने के बाद रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही इन तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी कर रहा था और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी इन्हीं तिथियों की संस्तुति की गई थी।

खेलों की तैयारियों पर बात करते हुए मंत्री रेखा आर्या बोलीं कि हम अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और ये आयोजन अनेक मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध होने वाला है। उन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये उनके लिए एक अभूतपूर्व अवसर है। खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान पर वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकते हैं। रेखा आर्या बोलीं कि प्रदेश भर के खिलाड़ियों की तैयारी जोर-शोर से जारी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी इस बार राज्य को पदक तालिका की अग्रिम पंक्ति में स्थान दिलाएंगे।

Enews24x7 Team

TagsSPORTS

Comments are closed.