दुल्हन बनेंगी स्टार शटलर पीवी सिंधु, जानें दूल्हा कौन, कहां होगी शादी

0
1

नई दिल्ली।भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं। वह इस महीने की 22 तारीख को हैदराबाद के आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साईं से शादी करेंगी। वह पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। उनकी शादी समारोह राजस्थान के उदयपुर में होगी। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सिंधू वेंकट दत्ता साई के साथ शादी करने जा रही हैं।

सिधूं के पिता पीवी रमना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से सिंधू का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।” उन्होंने आगे कहा, इसलिए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को विवाह समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।

सिंधु के होने वाले पति कौन है

वेंकट दत्ता साईं पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं, जिसका नया लोगो सिंधु ने पिछले महीने जारी किया था। साईं पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक जीटी वेंकटेश्वर राव के बेटे हैं। साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की।

पीवी सिंधु का करियर

पीवी सिंधु को अब तक की सबसे महान भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वह लगातार ओलंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं। सिंधु ने सबसे पहले 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था, उसके बाद 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा सिंधु 2017 में पहली बार विश्व रैंकिंग में नंबर 2 के स्तर पर पहुंची। सोमवार को पीवी सिंधु सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया। ​​इस बीच, सिंधु के लिए अपने करियर में सैयद मोदी खिताब जीतने का यह तीसरा मौका है। अब तक वह 2017 और 2022 में खिताब जीत चुकी हैं।

Enews24x7 Team

Comments are closed.