SSC GD Vacancy: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

0
159

BSF Constable 2024: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) व एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी भर्तियों में से कांस्टेबल जीडी के 39481 पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी 14 अक्तूबर की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फीस 15 अक्तूबर की रात 11 बजे तक जमा होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटि संशोधन के लिए पांच नवंबर से सात नवंबर की रात 11 बजे तक मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी या फरवरी 2025 में संभावित है।

आयु सीमा:-उम्मीदवार की उम्र 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जनवरी, 2002 से पहले और 1 जनवरी, 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

एप्लीकेशन फीस: महिला, एससी, एसटी और एक्स- सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। बाकी सभी उम्मीदवारों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

सिलेक्शन प्रक्रिया:- इस भर्ती के पहले चरण में कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। इसमें सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण है, इसमें दौड़ पुरुष के लिए 24 मिनट में 5 किमी (लद्दाख के लिए- 6(1/2) मिनट में 1.6 किमी), दौड़ महिलाओं के लिए (1/2) मिनट में 1.6 किमी (लद्दाख के लिए- 4 मिनट में 800 मीटर)है। तीसरे चरण में शारीरिक मानक परीक्षण में ऊंचाई और छाती का माप, दृश्य मानक है। इसके बाद चौथा चरण चिकित्सीय परीक्षा का है। चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण केवल उन उम्मीदवारों के लिए है जो ऊपर के सभी चरणों को क्वालीफाई कर देंगे।

फोर्स-पदों की डिटेल…

बीएसएफ 15654
सीआईएसएफ 7145
सीआरपीएफ 11541
एसएसबी 819
आईटीबीपी 3017
असम रायफल्स 1248
एसएसएफ 35
एनसीबी 22

महत्त्वपूर्ण तारीखें…

आवेदन की अंतिम तारीख :14 अक्तूबर
ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख :15 अक्तूबर
करेक्शन विंडों : 5 नवंबर से 7 नवंबर, 2024
सीबीटी परीक्षा तारीख (संभावित) : जनवरी फरवरी, 2025

ऐसे करें अप्लाई

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ‘अप्लाई’ टैब पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  5. अब आपको लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा।
  6. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  7. अब आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी और इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  8. आप भविष्य के लिए एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

Comments are closed.