SBI बैंक में क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन…यहाँ जानें पूरी डिटेल

0
1

SBI Clerk Notification 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के पद के लिए 13,735 पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 7 जनवरी 2024 को खत्म होगी। उम्मीदवारों https://bank.sbi/web/careers/current-openings या https://sbi.co.in/web/careers/current-openings पर अपने आवेदन जमा करने होंगे।

इस भर्ती प्रक्रिया में अनारक्षित वर्ग के लिए 5,870 पद, ओबीसी के लिए 3,001 पद, एससी के लिए 2,118 पद, एसटी के लिए 1,385 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1,361 पद निर्धारित किए गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता:- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन डिग्री 31 दिसंबर 2024 तक प्राप्त कर लेना अनिवार्य है। आवेदन करते समय उम्मीदवार को जिस राज्य का चयन करना है, उसकी स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) का ज्ञान अनिवार्य है।

आयु सीमा:- उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। एससी/एसटी को आयु में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी।

एसबीआई में चयन तीन चरणों में होगा। प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा फिर इंटरव्यू इन तीनों में पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा।

वेतन और लाभ:- वेतनमान ₹17,900 से ₹47,920 के बीच है।
बेसिक पे: ₹19,900

आवेदन शुल्क:- इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹750 रु फीस देना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस नहीं देनी होगी।

Direct Link forSBI Clerk Notification 2024 Pdf Download Link

कैसे करें अप्लाई…

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट।
  • https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाएं।
  • वहां होमपेज पर जूनियर एसोसिएट भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें एड जरूरी जानकारी भरें।
  • अब आवेदन पत्र को जमा करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • भविष्य में कोई दिक्कत न हो इसलिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
Enews24x7 Team

Comments are closed.