
खंडवाला।अमृतसर के खंडवाला इलाके स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर देर रात एक बड़ा हमला हुआ। बाइक पर सवार दो युवकों ने मंदिर पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर आए, उनके हाथ में एक झंडा था और उन्होंने कुछ सेकंड तक मंदिर के बाहर खड़े होकर कोई वस्तु मंदिर की दिशा में फेंकी। इसके तुरंत बाद मंदिर पर बड़ा धमाका हुआ। गनीमत रही कि इस हमले में मंदिर के पंडित बाल-बाल बच गए क्योंकि वह अंदर सो रहे थे।
अब इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ते दिख रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री और पुलिस ने इस हमले के पीछे आईएसआई का हाथ बताया है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है।
बहरहाल, पंजाब में यह पहली घटना नहीं है। पंजाब में पिछले कुछ महीनों में कई धमाके हो चुके हैं। ऐसा लगता है कि पंजाब के ऊपर कोई बड़ा खतरा मंडरा रहा है। कहीं आईईडी ब्लास्ट हुए तो कहीं आरडीएक्स। पंजाब के अमृतसर और आसपास के जिलों में हो रहे धमाकों के अब धार्मिक स्थलों या मंदिर को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब के अन्य जिलों में जितने भी धमाके हुए, उनमें से ज्यादातर पंजाब पुलिस के थानों और पुलिस चौकियों के पास हुए हैं। तो चलिए जानते हैं पंजाब में कहां-कब हमले और धमाके हुए।
- 24 नवंबर 2024 को अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था। हालांकि यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी। जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है। उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।
- 27 नवंबर 2024 को गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था।
- 2 दिसंबर2024 एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे।
- 4 दिसंबर 2024 मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया. पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है।
- 13 दिसंबर 2024 को अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी। इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया था।
- 17 दिसंबर 2024 पंजाब के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया था, लेकिन बाद मे DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम धमाका किया गया था।
- 19 दिसंबर 2024 को पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। पुलिस के किसी मामले में जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था।
- 21 दिसंबर 2024 गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी मे रात मैं धमाका किया था। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी।
- 19 जनवरी 2025 को अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था। इस धमाके की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी।
- 16 जनवरी 2025 को अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में रात को शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था।
- 3 फरवरी 2025 अमृतसर के फतेहगढ़ चूडियां रोड स्थित बंद पड़ी पुलिस चौकी को आतंकियों ने निशाना बनाया था।
- 14 फरवरी 2025 को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाका किया था।