Dehradun Car Accident: गिरफ्तार हुआ मौत का ‘सौदागर’, पुलिस ने किये कई खुलासे

0
2

देहरादून। राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बुधवार रात को सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंदा डाला था। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से ही मर्सिडीज का ड्राइवर फरार था। आरोपी को पुलिस ने देहरादून आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया आरोपी युवक की उम्र 22 साल है और बीबीए का छात्र है। आरोपी मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है, जो देहरादून में नौकरी के सिलसिले में आया था। मर्सिडीज कार आरोपी के जीजा की है, जिस वक्त ये हादसा हुआ, कार में आरोपी के साथ उसका 12 साल को भांजा भी बैठा हुआ था। आरोपी बुधवार रात को अपने भांजे को लेकर खाने-पीने के लिए निकला था।

यहाँ भी पढ़े: Dehradun Accident: मामा-भांजा दौड़ा रहे थे कार, उम्र को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस के अनुसार भांजे के कहने पर आरोपी एक राउंड मसूरी की तरफ घूमने निकल गया था। वहीं से लौटते समय राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास रात को करीब 8.20 बजे आरोपी तेज रफ्तार कार को काबू नहीं कर पाया और उसने सड़क किनारे चल रहे चार लोगों को कुचल दिया था, जिनकी मौत हो गई है।

इसके अलावा आरोपी ने स्कूटी सवार दो अन्य लोगों को भी टक्कर मारी थी, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गवाने वाले मंशाराम के चाचा ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Enews24x7 Team

Comments are closed.