पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, ऐसे चेक करें खाते में राशि…

0
16

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार सांसद बनने और प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार को पहली बार काशी आ रहे हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसमें देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजे जाएंगे। इसके अलावा वह काशी से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (KKC) भी लॉन्च करेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री किसानों के उगाए उत्पादों को देखने उनके स्टॉल पर भी जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे।

2019 में हुई थी शुरुआत…

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष तीन अलग-अलग किश्तों में 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खाते में डाली जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसान कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

कैसे चेक करें पीएम किसान की राशि आएगी या नहीं…

● लाभार्थी की सूची में अपना नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ विजिट करें

● होमपेज पर ‘Beneficiary List’ ऑपशन पर क्लिक करें

● यहां अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज कर ‘Get Report’ पर क्लिक करें

● जिन किसानों का इस योजना का लाभ मिलना है, उनकी लिस्ट ओपन हाे जाएगी

इन किसानों को भी मिलता है…

गौरतलब है कि जब योजना की शुरुआत हुई थी, तब सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को ही योजना के तहत राशि दी जाती थी। वे किसान इस योजना का लाभ लेने के पात्र थे, जिनके पास दो हेक्टेयर तक संयुक्त जमीन है। वहीं, 2019 में योजना को रिवाइज कर सभी किसानों के लिए एक्सटेंड किया गया।

Leave a reply