श्रीलंका के पूर्व कप्तान की गोली मारकर हत्या, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

श्रीलंका। क्रिकेट की दुनिया से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। अंडर 19 में श्रीलंकाई टीम की कमान संभाल चुके धम्मिका निरोशन की हत्या कर दी गई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार यानी की 16 जुलाई को अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी धम्मिका निरोशन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चलाई, जिससे धम्मिका निरोशन की जान चली गई। अभी तक पुलिस अज्ञात व्यक्ति को पकड़ नहीं पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर धम्मिका निरोशन को क्यों मारा गया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी 12 बोर की बंदूक के साथ आया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर थे निरोशन
बता दें कि धम्मिका निरोशन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर थे। निरोशन को उनके खेल के दिनों में एक उभरती प्रतिभा के रूप में आंका गया था। उन्होंने 2001 से 2004 के बीच गैल क्रिकेट क्लब के लिए 12 प्रथम श्रेणी और 8 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें 300 से अधिक रन के साथ 19 विकेट भी हासिल किए।
Your comment is awaiting moderation.
I’ve been browsing online greater than 3 hours nowadays, yet I by no means found any fascinating article like yours. It’s pretty value enough for me. In my view, if all site owners and bloggers made excellent content material as you did, the internet shall be much more helpful than ever before. “When the heart speaks, the mind finds it indecent to object.” by Milan Kundera.